बेगूसराय, 22 जून . Union Minister गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके दबाव के चलते ही बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ाई है.
Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को इस बात से परेशानी हो रही है कि बिहार में गरीबों का दुख दूर करने वाली एनडीए की Government है.
अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे Union Minister गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने राजद के 15 साल के कार्यकाल की कमियां गिनाईं. उन्होंने कहा, ” बिहार में उनकी Government रही, गरीबों, वंचितों के उत्थान के लिए कौन से काम किए. इनकी 15 साल की Government सिर्फ जुमलेबाजी में निकली. आज प्रदेश में गरीबों की सुध लेने वाली Government है.”
Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव गरीब विरोधी हैं. गिरिराज सिंह ने कहा, ” ये लोग जुमलेबाजी का पोस्टर है. बिहार की Government ने गरीबों की पेंशन को तीन गुना बढ़ा दिया है. इससे इन्हें टेंशन होने लगी है. गिरिराज सिंह ने social media पोस्ट में लिखा, Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार Government ने दिव्यांगजनों, वृद्धजनों व विधवाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है. यह सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और सामाजिक न्याय का संकल्प है. लालटेन युग ने जिन सपनों को अंधेरे में छोड़ा, एनडीए Government ने उन्हें रोशनी दी है.”
Saturday को तेजस्वी यादव ने पेंशन राशि बढ़ाए जाने का श्रेय अपनी पार्टी को दिया था. उन्होंने कहा कि यह सब दिखाता है नीतीश कुमार और भाजपा नीतीश Government का ध्यान केवल चुनाव पर है. बिहार के सभी वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा माताओं को स्पष्ट दिख रहा है कि यह केवल और केवल विपक्ष में रहते हमारे बनाए गए दबाव के कारण ही संभव हो पाया.
–
डीकेएम/केआर