4 जून को एनडीए सरकार गिरने वाली है, पीएम मोदी घबराए हुए हैं : तेजस्वी यादव

पटना, 8 मई . बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. उन्होंने दावा किया कि 4 जून को एनडीए की सरकार गिरने जा रही है. तेजस्वी पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जानते हैं कि बिहार और देश की जनता तानाशाह सरकार को हटाना चाहती है. तीसरे चरण के चुनाव में हम लोग बहुत अच्छे पोजीशन में हैं. चुनाव के पहले जो लोग कुछ और समझते थे वे लोग उंगली चबाने का काम कर रहे हैं. हम लोग पूरी तरह से कॉन्फिडेंस में हैं कि 4 जून को एनडीए की सरकार गिरने जा रही है.

लालू यादव पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से की गई टिप्पणी पर तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी कब लालू यादव के खिलाफ नहीं बोलते हैं. पीएम मोदी दिन भर हम लोगों के खिलाफ बोलते रहते हैं. आप देखिए ना हमको दूसरे राज्य में जाकर गाली दे रहे हैं. वह घबराये हुए हैं, डरे हुए हैं, वो केवल झूठ बोलते हैं.

आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जातिगत जनगणना के बाद जो आरक्षण बढ़ाया है उसे नवमी सूची में शामिल क्यों नहीं किया गया? पीएम मोदी देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री के कथनी करनी में भारी अंतर है. प्रधानमंत्री जी को धर्मशास्त्र सीखना है. धर्म के साथ-साथ कर्म की भी बातें आप करें कि 10 साल आपने क्या किया, आपने बिहार के लिए क्या किया ?

पीएसके/