बिहार में फिर से बनने जा रही एनडीए की सरकार : मनन कुमार मिश्रा

New Delhi, 7 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होंगे. चुनाव तारीख आने के बाद Political बयानबाजी भी तेज हो गई. BJP MP मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है.

BJP MP मनन कुमार मिश्रा ने से बात करते हुए कहा कि जो सर्वे आ रहे हैं, उसमें बिहार में एनडीए की ही Government बन रही है. इसके साथ ही हमने कई दिनों तक बिहार में रहकर वहां के धरातल की स्थिति देखी है. वहां के लोग एनडीए की Government से खुश हैं और फिर से उसे ही बनाने जा रहे हैं.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन का सफाया होने जा रहा है. वे 50 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएंगे. इसलिए वे लोग अब नौ दो ग्यारह की गिनती गिनना शुरू कर दें. अब उनका सफाया होने वाला है.

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई से दुर्व्यवहार पर BJP MP मनन कुमार मिश्रा ने कहा, “Prime Minister ने इस घटना की निंदा की. कोई भी इस तरह के कृत्य का समर्थन नहीं कर सकता. हमारे सर्वोच्च न्यायालय में जो घटना घटी, वह पूरी तरह से अप्रत्याशित और चौंकाने वाली थी. यह बेहद खेदजनक है.”

उन्होंने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने उस वकील को सस्पेंड कर दिया है. इस तरह के व्यवहार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया बर्दाश्त नहीं करती है.

Prime Minister मोदी के Government प्रमुख के रूप में 25 वर्ष पूरे होने पर BJP MP मनन कुमार मिश्रा ने कहा, “आज एक बहुत ही शुभ और सफल दिन है. हमारे Prime Minister का अब तक का कार्यकाल बेहद सफल रहा है, और मुझे विश्वास है कि यह आगे भी ऐसा ही रहेगा. यह वास्तव में सौभाग्य की बात है कि वे अगले 15-20 वर्षों तक देश की सेवा करते रहेंगे और हमारा नेतृत्व करते रहेंगे.”

एसएके/एबीएम