बिहार में चहुंमुखी विकास सुनिश्चित कर रही है एनडीए सरकार : सम्राट चौधरी

Patna, 3 अक्टूबर . दिवाली और छठ से पहले Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार Government ने Friday को Patna में हुई कैबिनेट बैठक में 129 प्रस्तावों को मंजूरी दी. उपChief Minister सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में एनडीए Government चहुंमुखी विकास सुनिश्चित कर रही है.

बैठक के दौरान, राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए उनके महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके एक बड़ी राहत का कदम उठाया गया.

इस फैसले के साथ, डीए 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है, जो 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगा. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले त्योहारी सीजन के तोहफे के रूप में देखे जा रहे इस कदम से लाखों Governmentी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा.

उपChief Minister सम्राट चौधरी ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा, “राज्य Government ने केंद्र Government के फैसले के अनुरूप महंगाई भत्ते को 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी है. यह कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की आजीविका पर महंगाई का असर न पड़े, यह सुनिश्चित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”

इस बढ़ोतरी से वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के खजाने पर 917.78 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

Political पर्यवेक्षक इस घोषणा को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगभग पांच लाख राज्य कर्मचारियों और लाखों पेंशनभोगियों का समर्थन हासिल करने के लिए सत्तारूढ़ एनडीए द्वारा एक रणनीतिक कदम के रूप में देख रहे हैं.

महंगाई भत्ते के अलावा, बिहार Government ने स्कूली छात्रों के लिए छात्रवृत्ति में भी वृद्धि की है. नीतीश कुमार की कैबिनेट ने Chief Minister बालक एवं बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत दी जाने वाली सहायता को दोगुना कर दिया है, जिससे राज्य भर के करोड़ों स्कूली बच्चों को लाभ हुआ है.

कक्षा 1-4 के छात्रों को अब सालाना 1,200 रुपए (600 रुपए से अधिक), कक्षा 5-6 के छात्रों को 2,400 रुपए (1,200 रुपए से अधिक) और कक्षा 7-10 के छात्रों को 3,600 रुपए (1,800 रुपए से अधिक) मिलेंगे.

अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के गरीब और वंचित छात्रों को राहत मिलेगी और उन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

एससीएच/एबीएम