झारखंड में बन रही है एनडीए की सरकार, हेमंत सोरेन की विदाई तय : दीपक प्रकाश

रांची, 16 नवंबर . दो चरणों में हो रहे झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दावा किया है कि राज्य में “डबल इंजन” की सरकार बनेगी.

दीपक प्रकाश ने शनिवार को से कहा कि यह परिणाम झारखंड को विकसित बनाने के लिए होगा. यहां के आदिवासी मूलवासी के साथ यहां की जो चार करोड़ छह लाख लोग हैं. उनके भविष्य को संवारने के लिए यह परिणाम होगा. यहां “डबल इंजन” की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन की सरकार की विदाई तय है. हेमंत सोरेन 23 नवंबर को जाने की तैयारी करें क्योंकि, 24 नवंबर को भाजपा की सरकार आएगी. एनडीए गठबंधन की सरकार आएगी और ये जनता की आकांक्षा का प्रतीक होगा.”

मौलाना सज्जाद नोमानी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि देश की जनता फतवों पर नहीं, तरक्की पर चलती है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, आत्मनिर्भर भारत बन रहा है, सशक्त भारत बन रहा है. जो लोग इस तरह की राजनीति करने की कोशिश करेंगे, उन्हें जनता ईवीएम के जरिए, वोट के जरिए करारा जवाब देगी.

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता भी जागरूक हो गई है, “खास तौर पर कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा जारी किए गए फतवे के बाद”. हिंदू समाज अब घरों से राजनीति नहीं करता, बल्कि सड़कों पर उतरकर असल मुद्दों को समझ रहा है. जो लोग इस तरह की बयानबाजी करते हैं, आने वाले चुनाव में उन्हीं की हार होगी.

डीकेएम/एकेजे