बिहार में एनडीए सरकार महिलाओं की समृद्धि की गारंटी : स्मृति ईरानी

Patna, 4 नवंबर . पूर्व Union Minister स्मृति ईरानी ने Tuesday को यहां कहा कि एनडीए Government बिहार की स्वाभिमानी महिलाओं के समृद्धि की गारंटी है. उन्होंने Chief Minister महिला रोजगार योजना को लेकर कहा कि 1.30 करोड़ बहनों के खातों में 10 हजार रुपये की राशि पहुंच चुकी है और चुनाव के बाद दूसरे चरण में 2 लाख की राशि पहुंचाई जाएगी.

भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व Union Minister ने कहा कि महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से बल्कि सामाजिक और Political रूप से सशक्त हो, इस दृष्टिकोण से भारतीय संसद ने पीएम Narendra Modi के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक कानून पारित कर महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया.

उन्होंने कहा, “तब भी और अब भी महिलाओं के पुरजोर सशक्तीकरण के इस अध्याय का विरोध किया गया, लेकिन एनडीए Government ने इस कानून को पारित किया, यह हम कार्यकर्ताओं का गौरव है.”

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए Government ने जनधन योजना के तहत बिहार की गरीब बहनों को देश की अर्थव्यवस्था और बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थानों से जोड़ा. Government की तिजोरी से पैसा निकले तो सही हाथों तक पहुंचे, इस प्रयास को सफल होते बिहार की महिलाओं ने देखा. आज जन धन योजना से तीन करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं.

उन्होंने बिहार की महिलाओं से निवेदन करते हुए कहा कि अगर उस साए से एनडीए की Government ने बिहार को उबारा है, दहशतगर्दों को हराया है, महिला को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया है, एनडीए Government ने, तो फिर से एनडीए को समर्थन दें और स्वाभिमान और सम्मान के साथ बिहार का भविष्य रचें.

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि एक तरफ एनडीए की Government महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनके खातों में राशि पहुंचा रही है, वही दूसरी तरफ राजद के नेता चुनाव आयोग को लिखित प्रस्ताव देते हैं कि महिला के सशक्तीकरण के इस प्रयास को रोका जाए और बिहार की महिलाओं को इस आर्थिक सहयोग से वंचित किया जाए.

एमएनपी/एएस