Lucknow, 16 सितंबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से Prime Minister Narendra Modi की तारीफ किए जाने पर कहा कि यह इस बात का संकेत है कि बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए जीतने जा रही है.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि बिहार में लोग मौजूदा समय में एनडीए की कार्यशैली से संतुष्ट हैं और यह बिहार में आगामी दिनों में एनडीए की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी. पप्पू यादव जैसे राजनेता अगर Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार की प्रशंसा कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर यह इस बात का संकेत है कि हमारी Government ने बिहार में अच्छा काम किया है. बिहार की जनता मौजूदा समय में एनडीए Government की अहमियत समझ रही है. बिहार में एनडीए के जीत के काफिले को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा. पप्पू यादव की ओर से Prime Minister की तारीफ करना एनडीए की ताकत को बढ़ाएगा.
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने Supreme court की ओर से वक्फ संशोधन कानून पर रोक लगाने से इनकार का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि Supreme court के निर्णय के बाद यह साफ हो गया है कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में लाया गया वक्फ संशोधन कानून पूरी तरह से सही है. इसमें किसी भी प्रकार की कोई विसंगति नहीं है. Supreme court ने एक तरह से वक्फ संशोधन कानून को मंजूरी दी है. Supreme court ने कुछ सुधार से जुड़ी टिप्पणियां भी की हैं. आगामी दिनों में केंद्र Government इस दिशा में कदम बढ़ाएगी. लेकिन, जिस तरह से Supreme court ने टिप्पणी की, उसे मोदी Government की ‘जीत’ के रूप में देखा जाना चाहिए.
उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच खटास आ गई है, जिसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. जो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ बिहार की Political स्थिति को अपने पक्ष में करने की कोशिश में यात्रा निकाल रहे थे. अब इस यात्रा के समापन के कुछ दिनों बाद ही आखिर ऐसी क्या जरूरत पड़ी कि तेजस्वी यादव फिर से यात्रा निकाल रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव अकेले यात्रा निकालने में लगे हैं. उन्हें इस बात का अहसास हो चुका है कि बिहार में कांग्रेस सत्ता का केंद्र बनती जा रही है. जिसे तेजस्वी यादव स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वो इस बात को जानते हैं कि अगर बिहार में कांग्रेस सत्ता गठन में मुख्य भूमिका निभाएगी तो उनकी भूमिका गौण हो जाएगी.
–
एसएचके/एबीएम