बिहार में एनडीए की सरकार, 11 एग्जिट पोल दे रहे वापसी के संकेत: संजय निरुपम

Mumbai , 13 नवंबर . शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बिहार में एनडीए की Government बनने का दावा किया है. उन्‍होंने कहा कि 11 एग्जिट पोल एनडीए की वापसी के संकेत दे रहे हैं.

निरुपम ने से बातचीत में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जो माहौल प्रचार के दौरान दिखा और अब जो एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उससे साफ संकेत मिल रहा है कि एनडीए एक बार फिर सत्ता में जोरदार वापसी करने जा रही है.

संजय निरुपम ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान यह स्पष्ट हो गया था कि Chief Minister नीतीश कुमार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. जिस तरह से भाजपा और जेडीयू ने मिलकर प्रचार किया, उससे जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश गया. विपक्ष ने भले ही कितने भी अभियान चलाए हों, लेकिन जनता महागठबंधन से संतुष्ट नहीं दिखी. बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा करती है.

उन्होंने आगे कहा कि 11 एग्जिट पोल्स ने एक साथ यह संकेत दिया है कि बिहार में एनडीए की Government फिर से बनने जा रही है. राहुल गांधी ने हाल ही में Haryana के संदर्भ में कहा था कि एग्जिट पोल हमेशा सही साबित होते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि खुद विपक्ष भी मान रहा है कि बिहार में एनडीए की Government बन रही है.

संजय निरुपम ने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कि यह एक बड़ी साजिश का नतीजा है. जांच एजेंसियां इस मामले में कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, जिनमें कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं. प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि इसमें सीमा पार के आतंकवादी संगठनों का हाथ है, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इतना खतरनाक और भयानक था कि कोई भी आतंकी संगठन इसकी जिम्मेदारी लेने की हिम्मत नहीं कर रहा, क्योंकि ऐसा करने वाले संगठन को तबाह कर दिया जाएगा.

वहीं, BJP MP बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर आएंगे. एनडीए इस बार बिहार में पहले से भी बड़ा बहुमत हासिल करेगा.

एएसएच/डीकेपी