पटना, 24 अक्टूबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 15 वर्षों के शासनकाल के दौरान बिहार में हुए सांप्रदायिक दंगों और जातीय हिंसा को नकारना संभव नहीं है.
दिलीप जायसवाल ने यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि क्या ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने भागलपुर और सीतामढ़ी जैसे दंगों को बढ़ावा दिया, अब सांप्रदायिकता पर बोलने का अधिकार रखते हैं?
उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासन में न केवल साम्प्रदायिक दंगे हुए, बल्कि जातीय संघर्षों और नरसंहारों की आग में भी बिहार जलता रहा. राजनीतिक कारणों से, लालू यादव ने दंगाइयों के विभिन्न वर्गों को संरक्षण देने का कार्य किया.
उन्होंने एनडीए सरकार की भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता की जीरो टॉलरेंस नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है, तब तक ये मुद्दे हमारे एजेंडे में सर्वोपरि रहेंगे. बिहार सरकार दंगाइयों पर कड़ी नजर रखती है और यह चिंतित होने का विषय नहीं है.
जायसवाल ने लालू परिवार की वर्तमान स्थिति पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक जमीन खिसक गई है, जिसके चलते वे अल्पसंख्यक समुदाय को भाजपा के खिलाफ भय दिखाकर अपने वोट बैंक को साधने का प्रयास कर रहे हैं. यह उनकी हताशा को दर्शाता है. बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एनडीए संकल्पित हैं. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सामाजिक समरसता और विकास की दिशा में मिलकर कार्य करें.
–
एमएनपी/एबीएम/एकेजे