Patna, 30 जून . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के महागठबंधन की Government बनने पर वक्फ संशोधन कानून को ‘कूड़ेदान’ में फेंके जाने वाले बयान पर उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने राजद प्रमुख लालू यादव के परिवार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वे (तेजस्वी यादव) कोई नई बात नहीं कह रहे हैं.
उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने Patna में मीडिया से बात करते हुए कहा, “लालू यादव के परिवार से यही उम्मीद की जा सकती है. गुंडागर्दी का मामला हो, अपराधीकरण की बात हो, तो लालू यादव का परिवार. अब बिल फाड़ना हो, तो लालू यादव का परिवार.”
उन्होंने कहा कि वे कोई नया काम नहीं कह रहे हैं. आज अगर महिलाएं उन्हें वोट नहीं देती हैं, तो उसका मूल कारण है कि 1998-99 में अटल बिहारी वाजपेयी ने महिला आरक्षण बिल लाया था, जिसे लालू यादव की पार्टी के लोगों ने फाड़ दिया. वे लोग यही काम कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अगर पसमांदा समाज को किसी ने आरक्षण दिया, तो एनडीए Government ने दिया.
उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने राजद द्वारा Patna में आयोजित वैश्य सम्मेलन में तेजस्वी यादव के वोट देने की अपील पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता, खासकर वैश्य समाज, जानती है कि ये ‘समाजवादी’ उन्हीं की दुकान और उन्हीं के घर में बैठा करते थे और लालू यादव के 15 साल में उन्हीं को लूटने का काम किया. उन्हीं के व्यवसाय को खत्म करने का काम किया और उन्हें ही पलायन करने को विवश किया. उनके ही शोरूम से गाड़ी छीनने का काम किया, यही परिचय है लालू यादव परिवार का.
बता दें कि Patna के बापू सभागार में आयोजित वैश्य सम्मेलन में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर महागठबंधन की Government बनी, तो वैश्य आयोग का गठन किया जाएगा और व्यापारियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. उन्होंने समाज के लोगों से समर्थन मांगा था.
–
एमएनपी/एबीएम