चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में झारखंड में एनडीए को मिली बहुमत

नई दिल्ली, 20 नवंबर . झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है. वोटिंग संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर विधानसभा चुनाव के परिणाम पर है.

23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम भारतीय चुनाव आयोग द्वारा घोषित किया जाएगा.

बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इधर, दूसरे चरण के मतदान के बाद चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल सामने आए हैं.

इस एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए की सरकार यहां पर बन रही है. एनडीए को यहां पर बहुमत का आंकड़ा मिलता दिखाया गया है. चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 45-50 सीट, इंडी एलायंस को 35-38 सीट अन्य को 3-5 सीट दी गई है.

झारखंड में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 है.

बताते चलें कि यह एग्जिट पोल है. यह सिर्फ एक अनुमान है जिसके आधार पर संभावना जताई जा रही है कि परिणाम ऐसे हो सकते हैं. लेकिन, इसका अर्थ यह नहीं है कि एग्जिट पोल ही परिणाम हैं.

ध्यान देने वाली बात यह है कि एग्जिट पोल के आने के बाद से जहां एनडीए में शामिल दलों में खुशी की माहौल है. वहीं, इंडी एलायंस 23 नंवबर का इंतजार करेगी जब चुनाव आयोग परिणामों की घोषणा करेगा.

डीकेएम/जीकेटी