![]()
New Delhi, 16 नवंबर . बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप भंडारी, बिहार Government के मंत्री हरि साहनी और भाकपा (माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि बिहार की जनता ने विकास को प्राथमिकता दी.
भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने एनडीए की ऐतिहासिक जीत को Prime Minister Narendra Modi के विजन की जीत बताया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बता दिया कि वह Prime Minister मोदी के विकास के एजेंडे के साथ है. उन्होंने राहुल गांधी और विपक्ष के सारे झूठ का पर्दाफाश कर दिया है. कांग्रेस अब दोफाड़ हो चुकी है, उसके नेता ही राहुल गांधी के खिलाफ बोल रहे हैं.
उन्होंने राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी में खुलेआम परिवारवाद चल रहा है. बिहार की महिला और युवाओं ने भारी मात्रा में वोट कर यह साफ कर दिया है कि वे विकास चाहती है. यह महिलाओं और युवाओं की जीत है. भंडारी ने आगे कहा कि बिहार तो ट्रेलर है, इसके बाद बंगाल बाकी है.
बिहार Government में मंत्री हरि साहनी ने एनडीए की जीत को दोहरी खुशी बताया. उन्होंने कहा कि पहली खुशी एनडीए की शानदार जीत की है और दूसरी खुशी इस बात की कि बिहार की जनता ने जाति आधारित राजनीति से ऊपर उठकर वोट दिया. चाहे विपक्ष हमारे बारे में कुछ भी कहता रहा हो, जनता ने विकास को प्राथमिकता दी.
वहीं, भाकपा (माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इन परिणामों को चौंकाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि ये परिणाम उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत हैं और इन्हें समझना मुश्किल है. इसलिए बिहार में एक तरह का सन्नाटा है. सड़कों पर किसी तरह का जश्न नहीं दिख रहा.
उन्होंने 2010 के दौर का उदाहरण देते हुए कहा कि 2010 में नीतीश कुमार के उभार का दौर था. उस समय सुशासन, सड़कें और बदलाव दिख रहे थे, इसलिए जीत समझ में आती थी, लेकिन 2025 में अपराध बढ़ा हुआ है, भ्रष्टाचार चरम पर है और पुल तक टिक नहीं रहे. ऐसे में ये परिणाम कई सवाल खड़े करते हैं. दीपांकर ने यह भी चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही प्रयोग दूसरे राज्यों में भी हुआ, तो आने वाले समय में देश में चुनाव मजाक बन जाएंगे.
–
एएसएच/वीसी