एनडीए पूरी तरह एकजुट, बिहार चुनाव में करेगी अच्छा प्रदर्शन: धीरेंद्र कुमार

New Delhi, 12 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दलों ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है. लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार ने बिहार चुनाव में एनडीए के बेहतर प्रदर्शन करने का दावा किया.

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार ने से बातचीत करते हुए कहा, “बिहार चुनाव का परिणाम हमेशा एनडीए के पक्ष में अच्छा रहा है और आगे भी यही रहने की उम्मीद है. एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. गठबंधन में कोई भी नए साथी नहीं जुड़े हुए हैं. 2014 से आज तक चिराग पासवान ने Prime Minister मोदी के नेतृत्व में काम किया. उनके भरोसे पर विश्वास करके बिहार के लिए काम करते रहे हैं. सांसद के रूप में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई, जिसे सार्वजनिक रूप से पीएम मोदी ने Lok Sabha चुनाव के मंच पर कहा. चिराग पासवान Prime Minister के मंत्रिमंडल में एक युवा सहयोगी के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं और पार्टी का भी विस्तार कर रहे हैं. बिहार का चुनाव एनडीए के लिए बहुत ही आसान और बड़ी जीत की ओर अग्रसर होने वाला है.”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार कई यात्राएं कर रहे हैं. लोकतंत्र में सभी को अपनी बातों को रखने का अधिकार है, लेकिन जब भी उन्होंने किसी मुद्दे को उठाया है, उसे लोगों ने नकारा, चाहे वह राष्ट्रीय स्तर का चुनाव हो या फिर प्रादेशिक स्तर का.”

उन्होंने कहा, “विपक्ष चुनाव जीतने के लिए जो मुद्दे उठाते हैं, उसमें वे पीएम मोदी का विरोध करते हैं और उसके बाद वे देश का भी विरोध करने लगते हैं. वे संवैधानिक ढांचे पर सवाल उठाने लगते हैं, जबकि एनडीए जनहित के मुद्दों को उठाती है.”

बता दें कि बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ हो गई. इस चुनाव में जदयू और भाजपा 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि सहयोगी दल लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें और आरएलएम एवं हम को 6-6 सीटें मिली हैं.

एससीएच/डीकेपी