एनसीपी-एसपी के घोषणापत्र में गरीब महिलाओं, बेरोजगारों को 1 लाख रुपये प्रति वर्ष की मदद समेत कई वादे

पुणे (महाराष्ट्र), 25 अप्रैल . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को गरीबों, महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों, समाज के दबे हुए वर्गों और अन्य पिछड़े समूहों को लुभाने वाले कई वादों के साथ पार्टी का 2024 चुनाव का घोषणापत्र जारी किया.

शरद पवार ने प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ घोषणापत्र के मुख्य पहलुओं का खुलासा किया. इसमें महालक्ष्मी योजना के तहत देश के सभी गरीब परिवारों की एक महिला को प्रति वर्ष 1 लाख रुपये की सहायता शामिल है जो करोड़ों महिलाओं को ‘लखपति’ बनाएगी.

इतने ही पैसे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वजीफे के रूप में दिए जाएंगे, जिन्हें एक वर्ष के लिए सरकारी या निजी क्षेत्र में मुफ्त प्रशिक्षण और कौशल प्रदान किया जाएगा और उन्हें अपनी पसंद की नौकरियां लेने के लिए तैयार किया जाएगा.

पवार ने कहा कि इंडिया गठबंधन प्रस्ताव के समान, एनसीपी (एसपी) आरक्षण की सीमा बढ़ाने और अधिक श्रेणियों को आरक्षण प्रदान करने के लिए कानून में संशोधन करेगी. अन्य बातों के अलावा, किसानों को सलाह देने, व्यवस्थित करने और ऋण माफी की सिफारिश करने के लिए एक विशेष किसान आयोग का गठन करेगी.

इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर एनसीपी-एसपी ने असंगठित दैनिक श्रमिकों की आय को दोगुना कर कम से कम 400 रुपये प्रतिदिन करने, आंगनवाड़ी महिला श्रमिकों के लिए बेहतर रियायत देने, सरकारी क्षेत्र में वर्तमान में खाली पड़ी 30 लाख नौकरियों को बेरोजगार युवाओं के लिए खोलने का भी प्रस्ताव रखा है.

एनसीपी-एसपी राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 10 पर चुनाव लड़ रही है, जिनमें से कई कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) जैसे महा विकास अघाड़ी सहयोगियों के समर्थन के साथ ‘टफ फाइट’ में हैं.

पिछले हफ्ते, कांग्रेस और एसएस-यूबीटी नेताओं ने संकेत दिया था कि अगर जरूरत पड़ी तो वे आने वाले दिनों में एमवीए का संयुक्त घोषणापत्र जारी कर सकते हैं.

एफजेड/