लोकसभा चुनाव : हिमाचल में एनसीसी कैडेट्स को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा

शिमला, 4 मई . हिमाचल में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनसीसी कैडेट्स की ड्यूटी लगाई जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एक अनूठी पहल के तहत एक जून को प्रदेश की चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स की ड्यूटी लगाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह कदम युवाओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में शामिल करते हुए उन्हें शिक्षित और प्रेरित करने में काफी मददगार साबित होगा. इससे युवा कैडेट्स में निस्वार्थ सेवा के विचार पैदा होंगे और लोकतांत्रिक भावना विकसित होगी.

उन्होंने कहा कि प्रति मतदान केंद्र पर तीन कैडेट्स को उपलब्धता के आधार पर तैनात किया जाएगा. तैनाती पूरी तरह से स्वैच्छिक आधार पर इस तरह से होगी कि उनका स्टेशन उनके संबंधित बीट और जिले के भीतर ही रहे.

उन्होंने कहा कि वर्दी पहनकर एनसीसी कैडेट्स गैर-सुरक्षा संबंधी कर्तव्यों जैसे यातायात व्यवस्था, कतार प्रबंधन, वृद्ध और विकलांग मतदाताओं को सहायता और किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति में पुलिस कर्मियों या होम गार्ड की सहायता करेंगे.

उन्होंने कहा कि कैडेट्स को चुनाव ड्यूटी पर तैनात अन्य मतदान कर्मियों के अनुरूप पारिश्रमिक दिया जाएगा. कैडेट्स को हर रोज 150 रुपये का भोजन, जलपान या पैक्ड लंच दिया जाएगा. इसके अलावा किसी भी अप्रत्याशित घटना अगर होती है तो वह अनुग्रह राशि के हकदार होंगे.

पीएसके/एसजीके