एनसीसी कैडेट्स ने किया माउंट एवरेस्ट फतह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिए 10 लाख रुपए

New Delhi, 12 जून . नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की एक युवा पर्वतारोही टीम ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट एवरेस्ट’ पर सफल चढ़ाई की है. Thursday को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की इस टीम को सम्मानित किया.

इस पर्वतारोही दल में पांच युवक और पांच युवतियां शामिल थीं. एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इनकी औसत आयु केवल 19 वर्ष है. इतनी कम उम्र में इन कैडेट्स ने माउंट एवरेस्ट की सफलतापूर्वक चढ़ाई पूरी की है. इस अभियान में सबसे युवा कैडेट की उम्र मात्र 16 वर्ष थी. इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टीम को 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया.

New Delhi में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने रक्षा मंत्री से अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि किस तरह कड़ी प्रशिक्षण प्रक्रिया व योजना पर बारीकी से काम किया गया. किस प्रकार की चुनौतियों का सामना किया और कठिन परिस्थितियों के बावजूद साहस और धैर्य का परिचय दिया.

रक्षा मंत्री ने कहा कि टीम ने अनुशासन, धैर्य, साहस और संयम की कसौटी पर खरा उतरते हुए देश का नाम रोशन किया है. राजनाथ सिंह ने कैडेट्स को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. उन्होंने कहा कि इस अभियान ने यह संदेश दिया है कि देश का युवा विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर भी विजय प्राप्त कर सकता है.

उन्होंने विश्वास जताया कि ये कैडेट्स भविष्य की चुनौतियों का भी इसी साहस और संकल्प से सामना करेंगे. रक्षा मंत्री ने एनसीसी की उस भूमिका की सराहना की, जिसके माध्यम से कैडेट्स में राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनने तथा सामाजिक कौशल विकसित करने का अवसर मिलता है.

उन्होंने उन परिवारों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस अभियान में कैडेट्स का पूरा सहयोग किया. इस अवसर पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

जीसीबी/एबीएम/एएस