श्रीनगर, 4 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) ने शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के बाहर किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ सरकार गठन के लिए किसी भी परदे के पीछे की बातचीत की अफवाहों का खंडन किया है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए हैं. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि एनसी परिणाम आने के बाद सरकार गठन के लिए किसी अन्य राजनीतिक दल या निर्दलीय उम्मीदवार के साथ परदे के पीछे की बातचीत में शामिल नहीं है.
प्रवक्ता ने कहा, “एनसी के प्रतिद्वंद्वियों ने अपनी हार के बाद यह झूठा अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे ऐसी निराधार अफवाहों को नजरअंदाज करें.”
एनसी के प्रवक्ता का यह बयान भाजपा नेता राम माधव के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगली सरकार जम्मू क्षेत्र के मतदाता तय करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू डिवीजन में मजबूत पकड़ है, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) का पारंपरिक राजनीतिक आधार मुस्लिम-बहुल कश्मीर घाटी रहा है. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ा, जबकि एनसी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था.
एनसी और कांग्रेस के बीच चुनाव पूर्व समझौते के अनुसार, एनसी ने 52 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जबकि कांग्रेस ने 31 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं दोनों पार्टियों ने दो सीटें निर्विरोध छोड़ दी थीं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 कश्मीर में और 43 जम्मू में हैं. इनमें से नौ एसटी और सात एससी सीटें हैं.
–
एफजेड/