नई दिल्ली, 1 मार्च . प्रमुख निर्माण कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने अपनी 24वीं ई-नीलामी में राष्ट्रीय राजधानी के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) परियोजना में 2.05 लाख वर्ग फुट कमर्शियल स्पेस लगभग 827.78 करोड़ रुपये में बेचा है.
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि ई-नीलामी में जगह खरीदने वाले प्रमुख निगमों में एनबीसीसी, ऑयल इंडिया लिमिटेड और हमदर्द लेबोरेटरीज शामिल हैं.
बेचे गए कुल क्षेत्रफल में से 1.50 लाख वर्ग फुट सार्वजनिक कंपनियों को लगभग 605 करोड़ रुपये में बेचा गया है. एनबीसीसी ने कहा कि सफल बोलीदाताओं की कुल संख्या छह थी, जिनमें से दो पीएसयू बोलीदाता और चार निजी संस्थाएं थीं.
कंपनी ने आज तक 24 ई-नीलामी की श्रृंखला के माध्यम से 10,600 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री मूल्य के साथ 26 लाख वर्ग फुट से अधिक की कुल वाणिज्यिक इन्वेंट्री बेची है.
डब्ल्यूटीसी परियोजना, एक ऐतिहासिक परियोजना है, जिसने विभिन्न उद्योगों में प्रमुख खरीदारों को आकर्षित किया है. कंपनी ने अब तक लगभग 80 प्रतिशत वाणिज्यिक इन्वेंट्री सफलतापूर्वक बेची है, प्रभावशाली बिक्री आंकड़े हासिल किए हैं और रियल एस्टेट क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं.
एनबीसीसी के सीएमडी के.पी. महादेवस्वामी ने कहा: “यह सफलता एनबीसीसी और डब्ल्यूटीसी नौरोजी नगर, परियोजना के रणनीतिक स्थान और इसकी विश्व स्तरीय सुविधाओं की स्थायी अपील को दर्शाती है. परियोजना में 95 प्रतिशत से अधिक भौतिक प्रगति हो चुकी है. हम मार्च 2024 तक इस परियोजना की पूरी बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.”
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को लगभग 34 लाख वर्ग फुट कमर्शियल बिल्डअप एरिया वाले एक वाणिज्यिक केंद्र के रूप में पुनर्विकसित किया गया है, जिसका निर्माण 628 पुराने सरकारी क्वार्टरों को तोड़कर किया गया है.
–
एकेजे/