पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या

रांची, 24 फरवरी . झारखंड के पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मारे गए शख्स का नाम जितेन लागुरी है. वह टोंटो प्रखंड के बांदाबेड़ा गांव का रहने वाला था. वह ग्रामीण इलाकों में घूम-घूमकर लोगों का इलाज करता था. वारदात शुक्रवार रात की है.

नक्सलियों ने दरवाजे पर दस्तक देकर उसे घर के बाहर बुलाया और इसके बाद उसे गोली मार दी. फायरिंग की आवाज से ग्रामीण इस कदर खौफ में आ गये कि रात में कोई उसके घर के पास नहीं पहुंचा. शनिवार सुबह वह घर के बाहर मृत पाया गया. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. नक्सलियों की गोली का एक खोखा उसके घर की दीवार में धंसा है.

गौरतलब है कि अगस्त से अब तक नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में नौ लोगों की हत्या की है.

एसएनसी/