पलामू, 3 मई . झारखंड के पलामू जिले के घाघरा में पुलिस ने नक्सलियों के एक बंकर को ध्वस्त कर दिया है. इसके पहले बंकर से लैंड माइंस बनाने के सामान, बारूद, बैटरी, सोलर प्लेट, जैकेट, पिट्ठू बैग सहित कई सामान बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने नक्सलियों की मदद के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि पलामू के हैदरनगर, पांडू समेत कई थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने बुधवार की रात पोस्टरबाजी की थी.
इसके बाद पुलिस हुसैनाबाद, हैदरनगर, पांडू और मोहम्मदगंज के सीमावर्ती इलाकों में अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक घर के पास नक्सलियों का बनाया गुप्त बंकर मिला. पुलिस ने इसे ध्वस्त कर दिया है.
–
एसएनसी/एबीएम