गढ़वा में पुलिस पर हमला करने वाला नक्सली आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

रांची, 1 अप्रैल . झारखंड के गढ़वा जिले में बीते साल दिसंबर में पुलिस बल पर गोलीबारी करने वाले नक्सली राहुल केशरी को आंध्र प्रदेश के भीमावरम जिले से गिरफ्तार किया गया है. गढ़वा से भेजी गई स्पेशल टीम ने आंध्र प्रदेश पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ा.

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रंका थाना क्षेत्र के जसोबार जंगल में छिपाकर रखी गई एक इंसास राइफल, 41 कारतूस और 4 मैगजीन सहित कई सामान बरामद किए हैं.

गढ़वा के एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि 17 दिसंबर 2023 को झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नक्सलियों ने रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव में सर्च ऑपरेशन पर निकली पुलिस टीम पर हमला किया था. रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा इस हमले में घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.

सूचना मिली थी कि हमले में शामिल राहुल केशरी ने आंध्रप्रदेश में शरण ले रखी है. इसके बाद यहां से पुलिस की स्पेशल टीम भेजी गई थी.

एसएनसी/एबीएम