गुरुग्राम में नौसेना का नवीनतम नेवल बेस ‘आईएनएस अरावली’ हुआ कमीशन

New Delhi, 12 सितंबर . भारतीय नौसेना का नवीनतम नेवल बेस ‘आईएनएस अरावली’ Friday को गुरुग्राम में एक भव्य समारोह में नौसेना में कमीशन किया गया. इस अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी उपस्थित रहे. इस नौसैनिक बेस ‘आईएनएस अरावली’ का नाम अडिग अरावली पर्वत श्रृंखला से लिया गया है. भारतीय नौसेना के मुताबिक यह नेवल बेस नेवी के विभिन्न सूचना और संचार केंद्रों को सहयोग प्रदान करेगा.

गुरुग्राम में बनाया गया यह नेवल बेस भारत और भारतीय नौसेना की कमांड, कंट्रोल और मैरिटाइम डोमेन अवेयरनेस व्यवस्था की रीढ़ है. Friday को गुरुग्राम में आयोजित कमिशनिंग समारोह के दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी को 50 सदस्यीय गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया. कैप्टन सचिन कुमार सिंह, आईएनएस अरावली के प्रथम कमांडिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने यहां संस्कृत में वैदिक प्रार्थना का उच्चारण किया और कमीशनिंग वारंट का वाचन किया. इसके बाद नौसेना पत्नियों के कल्याण संघ की अध्यक्ष शशि त्रिपाठी ने कमीशनिंग पट्टिका का अनावरण किया.

इस अवसर पर राष्ट्रगान की धुन पर नौसेना ध्वज फहराया गया और साथ ही कमीशनिंग पेनन्ट को मस्तूल पर चढ़ाया गया. गुरुग्राम नेवल बेस पर अपने संबोधन में नौसेना प्रमुख ने कहा, “आईएनएस अरावली नौसेना के लिए प्रशासनिक और लॉजिस्टिक सहयोग की मजबूत नींव है. यह नौसैनिक अड्डा, तकनीक और सहयोग दोनों का केंद्र होगा, जो हमारे प्लेटफॉर्म और साझेदारों को जोड़ते हुए Prime Minister के ‘महासागर’ दृष्टिकोण को साकार करेगा. यह भारत की भूमिका को हिंद महासागर क्षेत्र में एक ‘प्रिफर्ड सिक्योरिटी पार्टनर’ के रूप में और सशक्त बनाएगा.”

उन्होंने कमांडिंग ऑफिसर और कमीशनिंग क्रू को बधाई देते हुए नौसेना के मूल्यों, कर्तव्य, सम्मान और साहस को आत्मसात करने का आह्वान किया. उन्होंने नौसेना अधिकारियों से कहा कि आप इन्फ़ॉर्मेशन डोमिनेंस के माध्यम से उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होंगे.

गौरतलब है कि भारतीय नौसेना के इस नेवल बेस का आदर्श वाक्य ‘सामुद्रिकसुरक्षायाः सहयोगं’ अर्थात सहयोग के ज़रिए समुद्री सुरक्षा है. यह सहयोगात्मक भावना का प्रतीक है, जो नौसैनिक इकाइयों, एमडीए केंद्रों और साझेदारों के साथ सहजता से कार्य करेगा.

आईएनएस अरावली का क्रेस्ट पर्वत की आकृति को दर्शाता है, जो अरावली की दृढ़ता और स्थिरता का प्रतीक है. इसमें उगते सूर्य का चित्रण सतत सतर्कता, ऊर्जा और संचार व मैरिटाइम डोमेन अवेयरनेस क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकी क्षमताओं के उदय का प्रतिनिधित्व करता है.

Friday को गुरुग्राम में नेवल बेस की कमिशनिंग के अवसर पर उपनौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल संजय वात्सायन, उपनौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल तरुण सोबती, अन्य वरिष्ठ नौसैनिक अधिकारी और विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे.

जीसीबी/एएस