नौसेना ने अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाज़ की मदद की

नई दिल्ली, 24 फरवरी . भारतीय नौसेना ने कथित ड्रोन हमले में आग लगने के बाद पलाऊ के ध्वज वाले व्यापारिक जहाज एमवी आइलैंडर को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की है.

नौसेना ने बताया कि घटना 22 फरवरी को हुई.

नौसेना ने एक बयान में कहा, “आपात कॉल पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय नौसेना का विध्वंसक, समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए अदन की खाड़ी में तैनात मिशन 22 फरवरी की दोपहर जहाज के आसपास पहुंच गया.”

इसमें कहा गया है कि भारतीय नौसेना के विस्फोटक युद्ध सामग्री विशेषज्ञ जहाज पर चढ़े और सुनिश्चित किया कि कोई और जोखिम नहीं है.

बयान में कहा गया है, “जहाज को आगे के पारगमन के लिए मंजूरी दे दी गई थी. मास्टर के अनुरोध पर, मेडिकल टीम भी जहाज पर चढ़ गई और एक घायल चालक दल के सदस्य को चिकित्सा सहायता प्रदान की.”

इसमें कहा गया है कि भारतीय नौसेना के जहाजों के अथक प्रयास व्यापारिक नौवहन और नाविकों की सुरक्षा के प्रति नौसेना की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं.

एकेजे/