नई दिल्ली, 16 जनवरी . भारतीय नौसेना ‘नौसेना नागरिक वर्ष समारोह’ आयोजित करेगी. इसमें भारतीय नौसेना के वर्दीधारी और नौसेना नागरिक कर्मियों के बीच बेहतरीन तालमेल देखने को मिलेगा.
नौसेना नागरिक, नौसेना के लिए काम करते हैं, लेकिन सेना के सदस्य नहीं होते. वे नौसेना संचालन में विभिन्न सहायक कार्य करते हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 17 जनवरी को नई दिल्ली में डीआरडीओ भवन में होगा.
यहां नौसैनिक नागरिकों की उल्लेखनीय उपलब्धियों और योगदानों को प्रेरक ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें नौसेना नागरिकों के कार्य, जीवन और कहानियों को उजागर करने वाली तस्वीरें और पेंटिंग्स की प्रदर्शनी शामिल होगी.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह नौसेना के अभियानों के विभिन्न पहलुओं में नौसैनिक नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं और उपलब्धियों की झलक पेश करेगा. रक्षा मंत्री को यहां प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार प्राप्त करने वालों से मिलवाया जाएगा. इन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण कौशल, समर्पण और नवाचार प्रदर्शित किया है. नौसेना अध्यक्ष यहां नौसेना अभियान में नौसेना नागरिकों की अभिन्न भूमिका की जानकारी देंगे.
नौसेना नागरिक वर्ष समारोह में इन कर्मचारियों की भावना, समर्पण और योगदान को दर्शाने वाली एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी. फिल्म उनके काम और योगदान को सराहना प्रदान करेगी. नौसेना नागरिकों के लिए एक विशेष गीत ‘जी जान लगन से’ तैयार किया गया है.
इस गीत की खूबसूरती इस बात में है कि इसके गीतकार, संगीतकार और गायक सभी नौसेना नागरिक कर्मचारी हैं. इसमें वाद्य यंत्र नौसेना के केंद्रीय बैंड के सदस्यों द्वारा बजाए गए हैं. यह नौसेना नागरिकों और वर्दीधारी नौसैनिकों के बीच सहज सम्मेलन का उल्लेखनीय उदाहरण है.
नौसेना नागरिक वर्ष आयोजन में गायकों द्वारा गाए इस गीत को लाइव प्रदर्शित किया जाएगा. कार्यक्रम में चयनित नौसेना नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा. नौसेना की सफलता में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सराहना देते हुए रक्षा मंत्री छह श्रेणियों में अनुकरणीय सेवा के लिए सराहनीय और नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे. भारतीय नौसेना वर्दीधारी और अपने नागरिक कर्मियों के सहयोगात्मक प्रयासों को समान रूप से मान्यता देने की प्रतिबद्धता पर दृढ़ है.
–
जीसीबी/एबीएम