Mumbai , 22 जून . Odisha के पूर्व Chief Minister और बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन Patnaयक की सर्वाइकल अर्थराइटिस की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है. वे बेहतर इलाज के लिए Mumbai गए थे और उनका ऑपरेशन सफल रहा है.
दरअसल, नवीन Patnaयक की सर्जरी मशहूर सर्जन डॉ. रमाकांत पांडा की देखरेख में की गई. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, नवीन Patnaयक का ऑपरेशन सफल रहा और वे अगले दो दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.
बीजू जनता दल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व सीएम की हेल्थ को लेकर जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, “भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद, Odisha की जनता के प्यार और प्रार्थनाओं तथा मेडिकल टीम की देखरेख में नवीन Patnaयक की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है. उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वे जल्द ही स्वस्थ होकर Odisha लौट आएंगे.”
बीजद सांसद सस्मित पात्रा ने भी नवीन Patnaयक के स्वास्थ्य को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “हमारे प्रिय नेता और पार्टी प्रमुख नवीन Patnaयक के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने के लिए मैं प्रार्थना करता हूं.”
नवीन Patnaयक के स्वास्थ्य को लेकर Odisha समेत कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भगवान से प्रार्थना भी की थी.
इससे पहले, पूर्व Chief Minister नवीन Patnaयक ने बताया था कि वह सर्वाइकल अर्थराइटिस के इलाज के लिए Mumbai रवाना होंगे.
बीजू जनता दल के अध्यक्ष ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार, मैं इस महीने की 22 तारीख को Mumbai के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सर्वाइकल अर्थराइटिस के लिए सर्जरी करवाऊंगा. मेरे निजी चिकित्सक डॉ. रमाकांत पांडा Mumbai में इसका समन्वय कर रहे हैं. भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और Odisha के मेरे भाइयों और बहनों की शुभकामनाओं के साथ, आप सभी की सेवा जारी रखने के लिए जल्द ही वापस लौटने की उम्मीद है.”
इसी के साथ ही, बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन Patnaयक ने स्वास्थ्य कारणों से अस्थायी रूप से सक्रिय Political जिम्मेदारियों से ब्रेक लेने का ऐलान किया था.
–
एफएम/एएस