ओडिशा के गोपालपुर बीच पर युवती के साथ गैंगरेप, नवीन पटनायक बोले- सुरक्षित नहीं महिलाएं

भुवनेश्वर, 17 जून . Odisha के पूर्व Chief Minister और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन Patnaयक ने गंजम जिले के गोपालपुर बीच पर एक युवती के साथ हुई गैंगरेप की निंदा की. उन्होंने राज्य Government पर सवाल उठाया और कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए Government को सख्त कदम उठाने चाहिए.

Odisha के पूर्व Chief Minister नवीन Patnaयक ने Tuesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Odisha के प्रमुख पर्यटन स्थल गोपालपुर बीच पर सामूहिक बलात्कार की खबर बेहद चौंकाने वाली है और इसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इसकी कड़ी निंदा की जाती है. पर्यटन स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है. महिलाओं के खिलाफ हर दिन बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने के लिए Government को सतर्क रहना चाहिए. राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए Government को सख्त कदम उठाने चाहिए.”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी घटना की निंदा की और राज्य Government पर सवाल उठाए. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यह खौफनाक है. Odisha में गोपालपुर बीच पर कॉलेज की लड़की के साथ 10 हैवानों ने गैंगरेप किया. लड़की अपने दोस्त के साथ थी. दरिंदों ने दोस्त को मारकर बांध दिया और फिर उसके सामने ही लड़की का गैंगरेप किया. राज्य में भाजपा Government की नाक के नीचे बेटियों का जीना दुश्वार हो गया है.”

जानकारी के अनुसार, युवती बीते Sunday को अपने एक दोस्त के साथ गोपालपुर बीच पर गई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. यही नहीं, आरोपियों ने उसके दोस्त को बांध दिया और फिर युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.

वहीं, इस मामले में पीड़िता ने Monday को गोपालपुर Police स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. इसके साथ ही Police ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

एफएम/एबीएम