महिलाओं के विकास के लिए नवीन पटनायक ने कभी नहीं सोचा : सरोज कुमार पाढ़ी

भुवनेश्वर, 10 दिसंबर . ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. भाजपा विधायक सरोज कुमार पाढ़ी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

पोस्ट में उन्होंने लिखा, “भाजपा शासित ओडिशा सरकार 70 लाख से ज्यादा महिलाओं की सैलरी रोकने की साजिश कर रही है. मिशन शक्ति योजना के तहत काम करने वाली महिलाओं की सैलरी रोकने की साजिश की मैं कड़ी निंदा करता हूं. हमने हमेशा मिशन शक्ति महिलाओं के सशक्तिकरण का समर्थन किया है. हम मिशन शक्ति आंदोलन का समर्थन करना जारी रखेंगे.”

भाजपा विधायक सरोज कुमार पाढ़ी ने पूर्व ओडिशा सीएम नवीन पटनायक के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हर कोई खुश है कि नवीन पटनायक अब बाइट दे रहे हैं, लेकिन पिछले 26 सालों से जब वह मुख्यमंत्री थे, तब वह कहां थे. क्या उन्होंने कभी मीडिया के सवालों का जवाब दिया. क्या उन्होंने कभी मीडिया के बारे में सोचा. आज जो उन्होंने बाइट दी है, उसका कोई मतलब नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि वह 26 साल कहां गए थे. हमारी सरकार छह महीने पहले आई है. उनको इससे तीन महीने पहले महिलाओं को नियुक्ति देनी चाहिए थी, लेकिन क्यों नहीं दी? आज हम लोगों से पूछ रहे हैं क्यों. नवीन पटनायक ने महिलाओं को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है, उनके विकास के बारे में कभी नहीं सोचा. जब उन्हें महिलाओं के हित के लिए काम करना था तब उन्होंने अपने कार्यकाल में कभी नहीं सोचा. वह अब बोल रहे हैं, उनकी अब कौन सुनेगा.

बता दें कि ओडिशा में मिशन शक्ति कार्यक्रम से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने वेतन न मिलने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना है कि उन्हें 9 माह से सैलरी नहीं मिली है. महिलाओं का कहना है कि साल 2024 अप्रैल माह से उन्हें सैलरी नहीं मिल रही है. सैलरी नहीं मिलने से उनके सामने परिवार चलाने की समस्या पैदा हो गई है.

डीकेएम/एएस