नवीन पटनायक ने ओडिशा में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की

भुवनेश्वर, 7 अक्‍टूबर . विपक्ष के नेता और पूर्व Chief Minister नवीन Patnaयक ने Tuesday को Odisha में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्‍होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में भी राज्य में भय का माहौल व्याप्त है.

Patnaयक ने social media पर लिखा, “उत्सव के बीच, पूरे राज्य में भय का माहौल व्याप्त है. लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.”

गंजम में वरिष्ठ अधिवक्ता पीताबास पांडा की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुए Patnaयक ने कहा, “जिस तरह से एक वरिष्ठ वकील पीताबास पांडा की उनके घर के सामने खड़े होने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई, वह बेहद जघन्य और दर्दनाक है. मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं ने आम लोगों को भयभीत कर दिया है. उन्होंने कहा, “कोनास में लक्ष्मी बस के अंदर हुआ भयावह अपराध, राउरकेला में बलात्कार का मामला और शांतिप्रिय शहर कटक में रात्रि कर्फ्यू के बीच सांप्रदायिक तनाव जैसी घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं.”

Patnaयक ने Police सब-इंस्पेक्टर भर्ती में कथित घोटाले को लेकर भी भाजपा Government की आलोचना की और कहा कि इसने इच्छुक युवाओं का मनोबल तोड़ दिया है. उन्होंने कहा, “राज्य की भाजपा Government सार्वजनिक भर्ती में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने में विफल रही है.”

Patnaयक ने आगे कहा, “भाजपा Government शांतिपूर्ण Odisha में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है, जिससे नागरिकों में भय का माहौल पैदा हो गया है.”

उन्होंने बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में Government की निष्क्रियता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “Government ऐसे अपराधों को रोकने के लिए अनुकरणीय कदम क्यों नहीं उठा रही है? अब समय आ गया है कि Government जिम्मेदारी से काम करे और लोगों के हितों की रक्षा करे.”

इससे पहले, नवीन Patnaयक ने social media प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में jaipur में अस्पताल में हुई आग दुर्घटना पर दुख जताया था और लिखा, ”Rajasthan के jaipur स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल में हुई आग दुर्घटना में कई लोगों की जान जाने की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं वे शीघ्र स्वस्थ हों.”

एएसएच/डीएससी