मुंबई, 22 जुलाई . मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड पर रविवार देर शाम हादसा हुआ, जब मरम्मत के लिए आए भारतीय नौसेना के जहाज में आग लग गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जहाज पर नियमित रखरखाव का काम करते समय ड्यूटी स्टाफ के कर्मचारियों ने आग लगती देखी.
जहाज की अग्निशमन टीम ने तुरंत आग पर काबू पाने के लिए कार्रवाई शुरू की. साथ ही नौसेना डॉकयार्ड और आसपास की अन्य इकाइयों से अग्निशमन दल को भी इस अभियान में शामिल किया गया.
बाद में आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जहाज को कितना नुकसान हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया है.
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
इससे पहले, 19 जुलाई को गोवा के एक मालवाहक जहाज में आग लगने की खबर सामने आई थी. आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस घटना में एक क्रू मेंबर की मौत हो गई.
-
पीके/केआर