भागलपुर, 1 जनवरी . 2025 में भागलपुर कई विकास योजनाओं को आकार लेते दिखेगा. इसमें विक्रमशिला विश्वविद्यालय, उद्योग, खेल, रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को से बातचीत के दौरान इन योजनाओं से आम लोगों को होने वाली सहूलियत पर चर्चा की.
बोले, विक्रमशिला विश्वविद्यालय की घोषणा हो चुकी है और हम लोगों ने विश्वविद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.
विक्रमशिला विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू कराने के लिए हम लोगों का प्रयास रहेगा. इसके लिए हम लोगों ने अस्थायी रूप से बिल्डिंग को सर्च कर लिया है. विभाग की ओर से मिले निर्देश के अनुसार हम लोग काम करेंगे.
उन्होंने कहा, मैं यह कहना चाहूंगा कि पिछली बार हमने कई योजनाएं शुरू की थीं, लेकिन वे आकार नहीं ले पाईं. मेरा पूरा प्रयास यह सुनिश्चित करना होगा कि हम सभी योजनाओं को उचित आकार दें. “
इसके अलावा एक नए रेल पुल के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को कागज पर पूरा किया जा रहा है. जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.
एनएच 31 के चौड़ीकरण के लिए हम लोगों ने अनुरोध किया है. इस काम के हो जाने से भागलपुर के लोगों के लिए काफी राहत होगी. खासतौर पर नवगछिया के लिए वरदान साबित होगा. लोगों के लिए पटना जाना काफी आसान हो जाएगा. एयरपोर्ट के लिए सारे कार्य प्रोसेस में चल रहे हैं मेरी ओर से जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे वह लिए जाएंगे.
हम लोग सोच रहे हैं कि यहां पर सिल्क उद्योग को एक अलग स्तर पर ले जाएं. कई परियोजना स्वीकृत भी हुई हैं. छोटे-छोटे बुनकरों के साथ हम लोगों ने बैठक भी की है. सिल्क उद्योग को एक अलग स्तर पर ले जाएंगे.
फूड प्रोसेसिंग में भी हम लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं.
खेल को देखते हुए भी इस साल भागलपुर वासियों को कई चीजें मिलेंगी. कई प्रोजेक्ट पास हुए हैं और जब यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेंगे तो सैकड़ों लोगों को सुविधाएं मिलेंगी.
पावर प्लांट की प्रक्रिया भी चल रही है हम लोग त्वरित गति से काम कर रहे हैं. सरकार की ओर से जैसा भी निर्देश मिलता है हम उस अनुसार उसे बेहतर तरीके से करा लेंगे.
–
डीकेएम/केआर