राष्ट्रीय जल पुरस्कार: पश्चिम बंगाल के दो संस्थानों को मिला सम्मान, सीएम ममता बनर्जी ने बताया गौरव का क्षण

कोलकाता, 12 नवंबर . जल शक्ति मंत्रालय ने छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2024 के विजेताओं की घोषणा की है. इस बार पश्चिम बंगाल के दो संस्थानों को सम्मान मिला है. Chief Minister ममता बनर्जी ने इसे गौरव का क्षण बताया.

जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के दो संस्थान भी सम्मानित हुए हैं. नवदिगंत औद्योगिक टाउनशिप प्राधिकरण (एनडीआईटीए-सेक्टर V) ने सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय श्रेणी में तीसरा स्थान (संयुक्त विजेता) हासिल किया, जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल, कोलकाता ने सर्वश्रेष्ठ स्कूल या कॉलेज श्रेणी में प्रथम स्थान (संयुक्त विजेता) जीता.

पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस उपलब्धि को गौरव का क्षण बताया. उन्होंने लिखा, “पश्चिम बंगाल और उसके शहरी प्रबंधन के लिए गौरव का क्षण है. हमारे नवदिगंत औद्योगिक टाउनशिप प्राधिकरण (एनडीआईटीए- सेक्टर V), पश्चिम बंगाल ने India Government के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन के लिए प्रदान किए गए छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2024 में सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. यह सम्मान सतत जल प्रबंधन और शहरी लचीलेपन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों और सभी हितधारकों को हार्दिक बधाई.”

इससे पहले जल शक्ति मंत्रालय के सचिव वीएल कांता राव ने Tuesday को पत्र जारी कर बताया, “मुझे खुशी है कि आपके राज्य से दो संस्थानों को राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2024 के लिए चुना गया है.” पुरस्कार में ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और कुछ श्रेणियों में नकद पुरस्कार शामिल हैं. समारोह 18 नवंबर को विज्ञान भवन, New Delhi में होगा, जिसके लिए विजेताओं को अलग से निमंत्रण भेजा जाएगा.

कोलकाता के सेक्टर V में स्थित नवदिगंत औद्योगिक टाउनशिप (एनडीआईटीए) ने जल संरक्षण में अभूतपूर्व काम किया है. यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वेस्टवाटर रिसाइक्लिंग, स्मार्ट मीटरिंग और झीलों का पुनरुद्धार जैसे कदम उठाए गए. टाउनशिप में 95 प्रतिशत से अधिक अपशिष्ट जल का रिसाइक्लिंग होता है, जिसे उद्योगों और हरित क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाता है.

वहीं, आर्मी पब्लिक स्कूल, कोलकाता ने स्कूल परिसर में जल संरक्षण क्लब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट, ड्रिप इरिगेशन गार्डन और जल साक्षरता अभियान चलाए.

एससीएच/डीकेपी