जयपुर, 17 जुलाई . कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के मकसद से राष्ट्रीय राइडर्स के लोग विभिन्न राज्यों में जा रहे हैं. राष्ट्रीय राइडर्स के कई लोग जयपुर से कारगिल के लिए रवाना हो चुके हैं.
यहां पर कारगिल युद्ध में वीरगित को प्राप्त हुए जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बीते दिनों कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन करने राष्ट्रीय राइडर्स का ग्रुप जयपुर से द्रास वॉर मेमोरियल कारगिल रवाना हुआ था. वहीं, देर शाम पानीपत पहुंचने पर हरियाणा रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने प्रशासन की ओर से उनका भव्य स्वागत करने के साथ उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी.
राष्ट्रीय राइडर्स ग्रुप के कमांडर हिम्मत सिंह शेखावत ने कहा, “भारतीय सशस्त्र सेना को धन्यवाद करने के मुख्य उद्देश्य से 2016 में प्रेरणा मिली थी. देश के जवानों ने बलिदान दिया है. इसी को देखते हुए राष्ट्रीय राइडर्स ने शहीदों का धन्यवाद करने का संकल्प लिया हुआ है. जयपुर से कारगिल तक 4,000 किलोमीटर की यात्रा 16 दिन में कारगिल विजय दिवस की 25 वीं सालगिरह पर कारगिल में पूरी होगी.”
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में एक अभियान के दौरान बहुत सारे स्कूली और कॉलेज के बच्चों ने शहीदों को याद करते पत्र लिखे हैं. वहीं हम आर्मी कैंप में पत्र वितरित करने के लिए पहुंचेंगे. राष्ट्रीय राइडर्स ग्रुप ने कैप्टन अनुज नैयर, जिन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है, उस पर आधारित 1999 टाइगर ऑफ द्रास नामक पुस्तक लिखी है. जयपुर आर्मी से जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल गोदाराम ने झंडी दिखाकर रवाना किया था.“
हिम्मत सिंह ने कहा, “कारगिल में दो दिन का ठहराव होगा. इस दौरान कारगिल में जिस स्थान पर युद्ध लड़ा गया था, उन स्थानों पर जाकर शहीदों को नमन करेंगे. 25 से 30 राइड्स में करीब 31000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं.”
महाप्रबन्धक कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय राइडर्स ग्रुप कारगिल में शहीदों को नमन करने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि स्वागत करने का हमारा उद्देश्य केवल यही है कि राष्ट्रीय राइडर्स संदेश जन जन व युवा तक पहुंचाना चाहते हैं, जिससे युवा प्रेरित हो.
–
एसएचके/