नेशनल मोबिलिटी समिट 2025: जीएसआरटीसी ने भारत के हरित और एकीकृत परिवहन का नेतृत्व संभाला

गांधीनगर, 6 सितंबर . Gujarat राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की ओर से Saturday को गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में ‘नेशनल मोबिलिटी अवॉर्ड्स और समिट-2025’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. ‘एक्सीलरेटिंग फ्यूचर मोबिलिटी: ग्रीन, इंटीग्रेटेड एंड डिजिटली ड्रिवेन’ विषय के साथ आयोजित इस एक दिवसीय समिट ने India के परिवहन क्षेत्र में Gujarat की अग्रणी भूमिका को मजबूत किया है.

Chief Minister भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व और परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में आयोजित इस समिट में परिवहन क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों के समाधान और नए अवसरों पर विस्तार से चर्चा की गई.

Gujarat Government के बंदरगाह एवं परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरसी मीणा ने कहा कि जीएसआरटीसी रोजाना लगभग 27 लाख यात्रियों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्यों तक पहुंचाती है. यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के अलावा जीएसआरटीसी ने पर्यावरण संरक्षण को भी उतना ही महत्व दिया है. इसके परिणामस्वरूप Gujarat इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों जैसी नवीन पहलों के जरिए हरित परिवहन व्यवस्था की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

इस समिट में जीएसआरटीसी के प्रबंधन निदेशक एम. नागराजन ने कहा कि मौजूदा समय में सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने वाले यात्री आराम और सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न परिवहन माध्यमों के बीच सीमलेस कनेक्टिविटी की अपेक्षा रखते हैं. राज्य Government के परिवहन निगम द्वारा यात्रियों की इन अपेक्षाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जा रहा है. इस समिट में एसेट मोनेटाइजेशन और नॉन-फेयर रेवेन्यू (गैर-किराया राजस्व) मॉडल जैसे भविष्य-उन्मुख मॉडल पर भी चर्चा की गई.

इस समिट का सबसे बड़ा आकर्षण जीएसआरटीसी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच हुआ समझौता करार (एमओयू) रहा. एसबीआई और जीएसआरटीसी के बीच हुआ यह करार सार्वजनिक परिवहन में वित्तीय स्थिरता और नवाचार लाएगा. एसबीआई के अधिकारी ने इस संदर्भ में कहा कि एसबीआई की ग्रीन फाइनेंसिंग पहल पहले ही 63,000 करोड़ रुपए से अधिक की है. जीएसआरटीसी के साथ यह साझेदारी India में टिकाऊ परिवहन को और अधिक गति देगी.

इस समिट में ‘ई-गवर्नेंस मैगजीन’ का एक विशेषांक लॉन्च किया गया, जिसमें जीएसआरटीसी और Gujarat की हरित परिवहन पहलों को विशेष स्थान दिया गया है. समिट में टाटा मोटर्स, चार्जजोन, जेएसएल, एमनेक्स और एसबीआई जैसी प्रमुख कंपनियों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा, सार्वजनिक और निजी परिवहन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभिन्न संस्थाओं को ‘नेशनल मोबिलिटी अवॉर्ड्स-2025’ प्रदान किए गए.

समिट में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल टिकटिंग, एआई-आधारित फ्लीट मैनेजमेंट, सुरक्षा और गैर-किराया राजस्व जैसे मुद्दों पर गहराई से चर्चा हुई.

उल्लेखनीय है कि जीएसआरटीसी नागरिक-केंद्रित, पर्यावरण अनुकूल और डिजिटली सशक्त परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. India की हरित और एकीकृत मोबिलिटी क्रांति का नेतृत्व करने का Gujarat का संकल्प इस समिट के माध्यम से और मजबूत बना है.

डीकेपी/