किश्तवाड़, 7 जनवरी . नेशनल कांफ्रेंस के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को किश्तवाड़ के जिला विकास आयुक्त राजेश शवन से मुलाकात की. इस के दौरान पार्टी के प्रतिनिधियों ने जिले में कुछ जमीनी समस्याओं और मुद्दों पर अपने विचार रखे और प्रशासन से समाधान की मांग की.
नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता मोहनिंदर परिहार ने इस मुलाकात के बाद से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य हमेशा से ही जनता के हितों की रक्षा करना है. पार्टी का प्रतिनिधिमंडल डीसी किश्तवाड़ से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने आया था, जिसमें मुख्य रूप से शहर में यातायात व्यवस्था, पार्किंग की कमी और कूड़े-कचरे की समस्या शामिल थी.
परिहार ने बताया कि किश्तवाड़ शहर में एआरटीओ ने नाकाबंदी तेज कर दी है, जिसके कारण दुकानों के बाहर खड़े वाहन चालकों को चालान का सामना करना पड़ता है. हमने किश्तवाड़ के डीसी से इस नाकेबंदी को खत्म करने और शहर में पार्किंग स्थल बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर पार्किंग की व्यवस्था सही होगी तो चालान की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है. चौगान में बनाए गए संडे मार्केट पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस संडे मार्केट के कारण कारण चौगान क्षेत्र में गंदगी फैल रही है. दुकानदारों द्वारा दुकानें बंद करने के बावजूद, बाहर सड़क पर बाजार लगाने से आसपास की सफाई पर असर पड़ता है. हमने डीसी से अनुरोध किया कि इस समस्या का समाधान किया जाए.
नेशनल कांफ्रेंस ने गलियों के नालों की सफाई की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कई गली-मोहल्लों में ड्रेनेज की स्थिति खराब है और इन क्षेत्रों में गंदगी फैल रही है. हम चाहते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत इन नालों की सफाई की जाए. उन्होंने आगे कहा कि हमने कुछ अन्य योजनाओं पर चर्चा की, जिनमें बुजुर्गों के लिए ‘ओल्ड एज होम’ की स्थापना भी शामिल है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. हमारी मांग है कि एक ऐसी जगह पर बुजुर्गों के लिए सुंदर और आरामदायक घर बने, जो उनकी जरूरतों को पूरा कर सके. मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताई है.
परिहार ने आगे कहा कि नेशनल कांफ्रेंस पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी है और कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने डीसी किश्तवाड़ की सराहना करते हुए कहा कि वह जिले के विकास के लिए अच्छा काम कर रहे हैं और पार्टी उनके साथ पूरी तरह सहयोग करेगी.
डीसी किश्तवाड़ ने डेलिगेशन को इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और जल्द समाधान का आश्वासन दिया.
–
पीएसके/