![]()
ग्रेटर नोएडा, 11 नवंबर . महिलाओं की समस्याओं का समाधान घर के पास ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. आगामी 13 और 14 नवंबर को महिला आयोग गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में दो दिवसीय महिला जनसुनवाई का आयोजन कर रहा है, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं को आमंत्रित किया गया है.
जनसुनवाई प्रतिदिन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि महिलाओं की शिकायतों को सीधे आयोग के समक्ष सुना जाएगा और मौके पर ही उनके निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे. घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, संपत्ति विवाद, पारिवारिक समस्याओं, सुरक्षा मुद्दों सहित महिलाओं से जुड़े किसी भी प्रकार की शिकायतें यहां दर्ज कराई जा सकती हैं.
जनसुनवाई में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. विजय रहाटकर खुद मौजूद रहेंगी. उनके साथ आयोग की दो अन्य सदस्य भी प्रतिभागियों की शिकायतें सुनकर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश उपलब्ध कराएंगी. आयोग का यह प्रयास महिला सुरक्षा और न्याय को त्वरित एवं सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
अधिकारियों का मानना है कि अक्सर महिलाएं Police स्टेशन या Governmentी कार्यालयों में अपनी शिकायतें दर्ज कराने में संकोच महसूस करती हैं, ऐसे में आयोग द्वारा आयोजित खुली जनसुनवाई महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करती है, जहां वे सीधे जिम्मेदार अधिकारियों से संवाद कर सकती हैं. जिला प्रशासन भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारी में जुटा है.
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपील की है कि महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में भाग लें, ताकि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न, हिंसा या कानूनी समस्या का शीघ्र समाधान हो सके. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आए मामलों की मॉनिटरिंग की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी पीड़िता को न्याय प्राप्त करने में देरी न हो.
यह दो दिवसीय कार्यक्रम महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में प्रदेश स्तरीय सबसे बड़ी पहलों में से एक माना जा रहा है. प्रशासन को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में महिलाएं पहुँचकर इस मंच का लाभ उठाएंगी.
—
पीकेटी/पीएसके