धमतरी का नाथूकोन्हा बना छत्तीसगढ़ का पहला सोलर विलेज, पीएम सूर्य घर योजना से गांव हुआ रोशन

धमतरी, 20 नवंबर . केंद्र Government कई तरह की जनकल्‍याणकारी योजनाएं चला रही है. इसी में से एक Prime Minister सूर्यघर योजना है. Prime Minister सूर्यघर योजना ग्रामीण India की तस्वीर बदल रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का नाथूकोन्हा गांव प्रदेश का पहला सोलर विलेज बन गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा धमतरी दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की.

इस दौरान Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने गांव के प्रथम नागरिक और सरपंच अकबर मंडावी को सोलर विलेज का प्रमाण पत्र प्रदान किया.

नाथूकोन्हा गांव के सभी 27 घरों में सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे अब गांव के लोगों को मुफ्त और निरंतर बिजली उपलब्ध हो रही है. इस उपलब्धि से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है.

गांव के सरपंच अकबर मंडावी ने से बातचीत करते हुए कहा कि Prime Minister सूर्यघर योजना के तहत मेरे घर सहित पूरे गांव में सोलर पैनल लगाए गए हैं. इसके बाद से हमारे बिजली बिल पूरी तरह बंद हो गए हैं. Government की ओर से पर्याप्त सब्सिडी भी मिली. हम इस योजना से बेहद खुश हैं. गांव को सोलर विलेज घोषित किए जाने पर मैं Prime Minister Narendra Modi और Union Minister शिवराज सिंह चौहान का आभारी हूं.

नाथूकोन्हा गांव माड़मसिल्ली बांध के किनारे स्थित है और चारों ओर से घने जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां कुल 27 आदिवासी परिवार निवास करते हैं. पहले बिजली की समस्या से जूझने वाला यह गांव, अब सौर ऊर्जा से पूर्ण रूप से जगमगा उठा है. ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें 12 महीने लगातार और मुफ्त बिजली मिलेगी, जिससे जीवन आसान हुआ है और बच्चों की पढ़ाई से लेकर घरेलू कामकाज तक सब कुछ नियमित हो गया है.

बता दें कि Prime Minister सूर्यघर योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र और राज्य Government द्वारा सब्सिडी दी जा रही है. Government का मकसद है कि लोगों को मुफ्त बिजली मिल सके और सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर देश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन सके.

एएसएच/डीकेपी