अजमेर, 4 जनवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर अजमेर दरगाह प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास और सभी को साथ लेकर चलते हैं. उनके अच्छे कामों की आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
दरअसल, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने पर कहा था कि इससे कुछ नहीं होता. उनके संगठन के लोग ही कोर्ट में जाकर मंदिर-मस्जिद की बात कर रहे हैं.
अजमेर दरगाह प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि “असदुद्दीन ओवैसी एक राजनेता हैं, अगर उन्होंने यह बोला है कि दरगाह पर चादर भेजने से कुछ नहीं होगा, तो यह बयान उचित नहीं है. यहां से लाखों और करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी होती है. इस दरगाह पर मनोकामनाएं पूरी होने और श्रद्धा के तौर पर भी चादर भेजी जाती है. हमारे मुल्क की एक परंपरा रही है कि 1947 से देश में जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, वो चादर भेजते आए हैं. वहीं, पीएम मोदी भी 10 सालों से चादर भेजते आए हैं. गरीब नवाज की दरगाह के प्रति उनकी जो आस्था है, वो देखने को मिलती है. आज भी पीएम मोदी का संदेश पढ़ा गया.”
नसीरुद्दीन चिश्ती ने आगे कहा कि “पिछले दो-तीन महीने से जो दौर चल रहा है, जिसके बारे में शायद ओवैसी ज़िक्र कर रहे थे, पीएम मोदी द्वारा गरीब नवाज की दरगाह में चादर भेजना और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री का यहां आना, उन तमाम लोगों का जवाब है, जो देश को तोड़ने, बांटने धार्मिक उन्माद की बात कर रहे हैं, लेकिन इस देश की सभ्यता-संस्कृति है, जिसको भारत सरकार पूरी तरीके से निभा रही है.”
उन्होंने आगे कहा पीएम मोदी के दौर में सभी का साथ, सभी का विकास, सभी का कल्याण और सभी का सम्मान हो रहा है. सभी धर्म गुरुओं, धार्मिक स्थलों के प्रति आदर प्रकट किया जाता है. लेकिन अगर कुछ लोग ऐसे बयान देकर अच्छे कामों की आलोचना करते हैं, तो वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
–
एससीएच/