
वॉशिंगटन. अंतरिक्ष में दिनोंदिन बढ़ते कचरे से चिंतित अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अंतरिक्ष लेजर तकनीक और सफाई अंतरिक्ष यान के जरिए इसे नष्ट करना चाहता है.
नासा के अनुसार दो प्रकार के शक्तिशाली लेजर तकनीक का उपयोग अंतरिक्ष के मलबे को पृथक करने या नष्ट करने के लिए किया जाएगा. नासा फोटॉन दबाव और पृथककरण लेजर तकनीक के जरिए अपने मिशन को पूरा करेगा. फोटॉन दबाव के कारण अंतरिक्ष के मलबे का विघटन होगा. नासा अंतरिक्ष और भू-आधारित लेजर के जरिए भी इस कार्य को अंजाम देगा. उसने सफाई अंतरिक्ष यान भेजकर भी कचरे के निपटारे की योजना बनाई है. इसका इस्तेमाल विशेष रूप से उन छोटे और मध्यम आकार के मलबे के लिए होगा, जिनको ट्रैक नहीं किया जा सकता है.