भोपाल, 12 फरवरी . मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ सनातन का पर्व है.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने जाने वालों के जाम में फंसे होने और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमें कांग्रेस के किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, इतना बड़ा महाकुंभ का स्नान हो रहा है, यह सनातन का पर्व है. उनके नेता जो जातियों की बात करते थे, उन्हें देखना चाहिए कि वहां सब हिंदू स्नान कर रहे हैं या नहीं. वहां कोई जाति में बंटा नहीं है, जैसा हिंदुस्तान को बांटने की गांधी परिवार ने प्रारंभ से कोशिश की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एक बार प्रयागराज जाकर देखें, कैसे स्नान हो रहा है, कैसे आस्था दिख रही है. कांग्रेस के वही लोग हैं, जो टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं, जो सनातन पर उंगली उठाते हैं, जो सनातन को मलेरिया कहते हैं, जो हिंदू और हिंदुत्व में फर्क करना चाहते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के परिवार के साथ महाकुंभ स्नान पर उन्होंने कहा कि वह इस तरह के काम करते रहते हैं, उनके स्वभाव में है. दिग्विजय सिंह दोनों नाव पर पैर रखकर चलते रहते हैं.
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुई मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमारे नेता हैं, जहां तक अध्यक्ष की बात है तो मैं किसी दौड़ में नहीं हूं. बूथ समिति के मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव हो चुके हैं, अब प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है.
–
एसएनपी/एबीएम