मध्य प्रदेश में अब तक 14 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल, नरोत्तम मिश्रा का दावा

भोपाल, 21 मार्च . लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है. कई नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. मध्य प्रदेश में अब तक 14 हजार 700 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं. ये जानकारी मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को दी.

जब मीडिया ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने दो टूक कह दिया, ”मध्य प्रदेश में अब तक 14 हजार 700 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं. आज को मिलाकर 16,000 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में सम्मिलित हो चुके हैं, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल है. मध्य प्रदेश कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है. गिनीज बुक रिकार्ड बन जाए, तो बड़ी बात नही. मेरा राहुल गांधी जी से कहना है, भगदड़ का मजा लिजिए, अपने देश में, कुछ दिन तो गुजारिए मध्यप्रदेश में!”

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के रीवा, सतना, सांवेर, शहडोल, अनुपपूर और जबलपुर के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियां व कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी का शॉल देकर उन्हें पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी, न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट, सतना सांसद गणेश सिंह भी मौजूद थे.

वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में एक सामान्य से कार्यकर्ता को भी बड़े ओहदे पर जान का मौका मिल सकता है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगामी दिनों में आप लोगों को भी मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचेगा. सबकुछ खत्म हो चुका होगा.

एसएचके/