सुखबीर बादल पर हुए हमले की केंद्रीय एजेंसियां करें जांच : नरेश अरोड़ा

चंडीगढ़, 5 दिसंबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग उठाई.

गुरुवार को भाजपा प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने से कहा, “भगवान का शुक्रगुजार हूं कि किसी की जान नहीं गई. लेकिन गुरु घर में जो घटना हुई है, उससे पूरे समाज में दुख की लहर है. इसकी हम निंदा करते हैं. वो सच्चा सिख नहीं हो सकता, जो गुरु घर की मर्यादा का उल्लंघन करें. सुखबीर बाद एक तनखैया के रूप में वहां पर सेवा कर रहे थे और भगवान ने उनकी रक्षा की है. जहां तक राजनीति की बात है, वो एक जांच का विषय है कि उन पर कैसे हमला हुआ?”

पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, प्रदेश में ढाई साल से जब से ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार बनी है. रोज वहां पर धार्मिक उन्माद और किसी अन्य विषय को लेकर कोई न कोई वारदात हो रही है और किसी बड़े नेता पर हमला हो रहा है. चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल की तरफ से जो वादे किए गए थे. वो गायब हैं. हिंदू नेताओं को डराया-धमकाया जाता है. सड़क पर चलते समय हमले किए जाते हैं. वहीं, अब सुखबीर सिंह बादल जैसे बड़े नेता के ऊपर हमला होना, सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करता है.

भाजपा नेता ने कहा, ‘आप’ सरकार प्रदेश में पूरी तरह से नाकामयाब रही है. वो संभालना ही नहीं चाहते हैं. जब पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब में दौरा करते हैं, तो वो खालिस्तानियों के घर पर ठहरते हैं. ऐसे में जब उनकी तरफ से ऐसी इजाजत होगी, तो मुख्यमंत्री की कोई हिम्मत नहीं है कि वो बदमाशों पर नकेल कस सकें. सूत्रों से यह भी पता चला है कि चुनाव के समय देश को तोड़ने की विचारधारा रखने वाले लोगों से पार्टी को सहायता भी मिली है. प्रदेश में जहां पर देखा जाए, वहां पर धरने हो रहे हैं, डर का माहौल है. सुखबीर सिंह पर हुए हमले की केंद्रीय एजेंसी के द्वारा जांच होनी चाहिए. पंजाब की किसी भी एजेंसी के ऊपर पंजाब के लोगों को ही विश्वास नहीं रहा.

भाजपा नेता ने कहा, इतनी अधिक सुरक्षा व्यवस्था के साथ अगर सुखबीर बादल सुरक्षित नहीं हैं, तो पंजाब का आम इंसान कैसे सुरक्षित हो सकता है?

एससीएच/केआर