तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी : कृष्णपाल गुर्जर

पलवल, 21 मार्च . हरियाणा में पलवल के गांव बघोला स्थित टिवोली रॉयल प्लेस में फरीदाबाद लोकसभा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिले के पंच, सरपंच, जिला परिषद और ब्लॉक समिति के सदस्यों की बैठक ली. बैठक में पलवल विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक सुभाष चौधरी और भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में फरीदाबाद लोकसभा के प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि जैसे कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है, बैठक में पिछले 10 सालों में गरीब, किसान, महिला, युवा और मजदूर के हितों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार के कार्यों पर चर्चा की गई.

गुर्जर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिस तरह से जनता में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे यह तय है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और फरीदाबाद लोकसभा सीट से भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी.

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा वह 43 साल से राजनीति में हैं और इस बार का चुनाव अलग ही तरीके का चुनाव है. इस चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मैदान खाली है. विपक्ष भी यह मान चुका है कि इस बार भी नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता.

गुर्जर ने कहा, पिछले डेढ़ महीने से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में प्रचार कर रहे हैं. लोगों के बीच जाकर अपने और पार्टी के लिए जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं और उनके सामने कोई नजर नहीं आता है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश के नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा और विश्वास जताया है और उन्हें तीसरी बार फरीदाबाद लोकसभा से अपने प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है, वह उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.

इस बीच गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी को भी जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में चौकीदारों को 3500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलता था, लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उन्हें 11 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिल रहा है.

गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है.

एसएचके/