कांग्रेस नहीं अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताएं नरेंद्र मोदी : सुखविंदर सिंह रंधावा

New Delhi, 20 जून . कांग्रेस सांसद सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि Narendra Modi अक्सर यह कहते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में देश के लिए क्या किया है? उन्हें सोचना चाहिए कि अपने कार्यकाल में उनकी क्या उपलब्धियां रही हैं.

Prime Minister Narendra Modi ने आज बिहार के सिवान जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में देश को लूटा है. इस पर समाचार एजेंसी से बात करते हुए सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा, “मुझे दुख है कि पीएम Narendra Modi इतने बड़े ओहदे पर पहुंचने के बाद भी ऐसी बात कर रहे हैं. कांग्रेस में वो नेता थे, जिन्होंने देश को आजाद करवाया. कांग्रेस ने देश को अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया. पंजाब में जितना धान उगाया जाता है, ये Government उसे नहीं उठा सकती. बिजली, पानी की सुविधा कांग्रेस ने दी थी. बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था. गरीबों को घर बनाने के लिए लोन देने की शुरुआत कांग्रेस ने की थी. 1971 में इंदिरा गांधी की Government ने Pakistan के 2 टुकड़े कर दिए थे. हमें Pakistan के 4 टुकड़े करने थे, लेकिन ट्रंप के कहने पर Narendra Modi ने सीजफायर का फैसला लिया.”

रंधावा ने कहा कि कांग्रेस के बारे में कुछ भी बोलने से पहले Narendra Modi को अपने कार्यकाल के बारे में सोचना चाहिए. कांग्रेस ने जो भी किया है, वो देश के विकास के लिए किया है. Narendra Modi ने जो भी किया है, वो चुनाव लड़ने के लिए किया है. आज की तारीख में दुनिया का कोई भी देश India के साथ नहीं खड़ा है. Narendra Modi को ये सोचना पड़ेगा.

Haryana में भी कांग्रेस के प्रदेश संगठन में बदलाव की चर्चा है. इससे संबंधित बैठक के बाद Haryana के हिसार से सांसद जय प्रकाश ने कहा कि बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई. राहुल गांधी देश के हर प्रदेश में संगठन बना रहे हैं. संगठन को लेकर ही चर्चा हुई है. वह मजबूत और निष्पक्ष संगठन के पक्ष में हैं.

Haryana भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हाल में बयान दिया था कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. इस पर हिसार सांसद ने से कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों को कोई नहीं खरीद सकता है.

पीएके/जीकेटी