केंद्र सरकार टैरिफ का समाधान जरूर निकालेगी : नरेंद्र कश्यप

Lucknow, 27 अगस्‍त . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा India पर घोषित अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया. भारतीय आयातों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. यूपी Government में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

उन्‍होंने से खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में India की अर्थव्‍यवस्‍था चौथे स्थान पर पहुंची है. पीएम इस चुनौती का जरूर समाधान निकालेंगे. यह सही है कि अमेरिका द्वारा India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना उनका निर्णय हो सकता है और यह कुछ क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, देशवासी Prime Minister मोदी के नेतृत्व में हमेशा आश्वस्त और सुरक्षित महसूस करते हैं. पिछले 11 वर्षों में, उन्होंने India की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, इसे वैश्विक स्तर पर 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचाया है. यह इस बात का संकेत और प्रमाण है कि कोई भी क्षेत्र कमजोर नहीं होगा.

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय और राज्यों दोनों स्तरों पर समर्पण और ईमानदारी के साथ Political गठबंधनों को लगातार बरकरार रखा है. लोग इसे पहचानते हैं और उत्तर प्रदेश में संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, जयंत चौधरी जैसे नेता राज्य के विकास के लिए एकजुट हैं.

उन्‍होंने आगे कहा कि पिछले 11 साल से सभी चुनावों में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत हुई है. इंडिया गठबंधन भी इस बात को जानता है. उपPresident पद पर दोबारा एनडीए गठबंधन के प्रत्‍याशी चुनाव जीतेंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अमेरिकी टैरिफ पर कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी. देश की जनता त्रस्त है. देश की जनता बहुत पीड़ित है.

वहीं, अजय राय ने बेरोजगारी पर भी Government को घेरा. उन्होंने कहा कि युवा निराश हैं और Government तथाकथित ‘कुंभ रोजगार’ जैसे आयोजन करके छलावा कर रही है. वहां बच्चों और युवाओं के सीवी और डिग्रियां कूड़े में पड़ी मिल रही हैं. यह युवाओं के साथ घोर मजाक है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट बताती है कि 20-24 वर्ष के युवाओं में श्रम बल भागीदारी दर लगातार गिर रही है. इसका सीधा अर्थ है कि युवा रोजगार मांगना भी छोड़ चुके हैं.

एएसएच/एबीएम