नारायण मूर्ति के 5 महीने के पोते को मिला 4.2 करोड़ का डिविडेंड

नई दिल्ली, 19 अप्रैल . इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के 5 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति और अमीर हो गए हैं. एकाग्र रोहन मूर्ति को 4.2 करोड़ का डिविडेंड मिला है. भारत की टेक कंपनी इंफोसिस ने फाइनल और स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की है.

इंफोसिस के बोर्ड ने 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड और 8 रुपये प्रति स्टॉक के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की है. डिविडेंड का भुगतान 1 जुलाई को किया जाएगा.

पिछले महीने एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, नारायण मूर्ति ने अपने पोते को 240 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर गिफ्ट किए थे. एकाग्र मूर्ति को आईटी प्रमुख में 15 लाख शेयर या 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली.

28 रुपये के कुल डिविडेंड के साथ, एकाग्र मूर्ति को अब 4.2 करोड़ रुपये और मिलेंगे.

77 वर्षीय इंफोसिस के संस्थापक ने ऑफ-मार्केट लेनदेन में अपने पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को शेयर गिफ्ट में दिए थे. इसके साथ ही कंपनी में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी घटकर 0.36 फीसदी या 1.51 करोड़ शेयर से थोड़ी ज्यादा रह गई.

एफजेड/