उदयपुर (Udaipur) . गुलाब चन्द कटारिया के असम राज्यपाल नियुक्त होने पर नारायण सेवा संस्थान ने अभिनन्दन किया. संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी विष्णु शर्मा हितैषी एवं भगवान प्रसाद गौड़ ने पगड़ी, शॉल, गुलदस्ता एवं एल्बम भेंट कर सम्मान किया. उन्हें संस्थान द्वारा 25 -26 फरवरी को आयोजित हो रहे 39वें निःशुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह समारोह की जानकारी भी दी गई.
Check Also
जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी
सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …