नांगलोई: पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 5 मोबाइल और तीन दो पहिया वाहन जब्त किए

नई दिल्ली, 2 दिसंबर . नांगलोई में पुलिस ने एक वाहन और मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पांच चोरी के मोबाइल और तीन दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान गौरव उर्फ सनी (22) के रूप में हुई है.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, गौरव दिल्ली के बक्करवाला का रहने वाला है. 29 नवंबर की रात थाना नांगलोई क्षेत्र में कांस्टेबल राजेश और कांस्टेबल देवेंद्र गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को बाइक पर देखा, जो उन्हें देखकर भागने का प्रयास कर रहा था.

सतर्क गश्ती दल ने संदेह होने पर उसे रुकने का इशारा किया. पुलिसकर्मियों ने उसे बाइक के पेपर दिखाने को कहा, लेकिन उसने नहीं दिखाए. बाइक की जिपनेट के जरिए जांच की गई, तो बाइक थाना क्षेत्र से चोरी हुई पाई गई. पूछताछ करने पर उसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान गौरव उर्फ ​​सनी के रूप में हुई है.

पुलिस ने गौरव से लगातार पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर चोरी के पांच मोबाइल फोन और तीन दोपहिया वाहन बरामद किए, जो थाना नांगलोई क्षेत्र से चोरी किए गए थे. आरोपी को गिरफ़्तार कर सभी बरामदगी ज़ब्त कर ली गई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

एफजेड/