नंदमुरी कल्याण राम की ‘अर्जुन सन ऑफ ​​वैजयंती’ 18 अप्रैल को होगी रिलीज

चेन्नई, 3 अप्रैल . अभिनेता नंदमुरी कल्याण राम की बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा ‘अर्जुन सन ऑफ वैजयंती’ के निर्माताओं ने गुरुवार को घोषणा की कि यह फिल्म इस साल 18 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होगी.

फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस एनटीआर आर्ट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह घोषणा की. उसने एक पोस्ट में लिखा, “अर्जुन जिन्होंने कुरुक्षेत्र में कुंती देवी के लिए युद्ध किया. ‘अर्जुन सन ऑफ वैजयंती’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक्शन और भावनाओं से भरपूर फिल्म है.”

नंदमुरी कल्याण राम ने भी रिलीज की तारीख की घोषणा करने वाला पोस्टर शेयर किया और लिखा, “18 अप्रैल को सिनेमाघरों में मिलते हैं.”

फिल्म के निर्माताओं ने कुछ दिनों पहले ही टीजर जारी किया था, जिससे पता चला कि फिल्म की कहानी एक मां, जो एक पुलिस अधिकारी भी है, और उसके बेटे के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है.

दर्शकों की दिलचस्पी इस बात से और बढ़ गई है कि विजयशांति इस फिल्म में वैजयंती आईपीएस नामक किरदार निभा रही हैं. यह एक ऐसा किरदार है जिसे विजयशांति ने अपनी पुरानी फिल्मों में से एक में निभाया था, जो सुपरहिट साबित हुई और जिसे एक कल्ट क्लासिक माना जाता है.

प्रदीप चिलुकुरी के निर्देशन में बनी ‘अर्जुन सन ऑफ वैजयंती’ का निर्माण अशोक वर्धन मुप्पा और सुनील बालुसु कर रहे हैं. सिनेमैटोग्राफी राम प्रसाद ने किया है, जबकि अजनीश लोकनाथ ने इसका संगीत तैयार किया है. संपादन तम्मीराजू ने किया है और पटकथा श्रीकांत विसा ने लिखी है.

नंदमुरी कल्याण राम और विजयशांति के अलावा, फिल्म में सोहेल खान, सई मांजरेकर, श्रीकांत और पृथ्वीराज भी अहम भूमिकाओं में होंगे.

फिल्म की पटकथा श्रीकांत विसा ने लिखी है, जबकि कला निर्देशन ब्रह्मा कदली ने किया है. फिल्म के एक्शन सीन्स को रामकृष्ण और पीटर हेन ने कोरियोग्राफ किया है.

एमटी/एकेजे