मुंबई, 18 जनवरी . महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में मुंबई पुलिस की कार्यशैली में अनियमितता बरती जा रही है और अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमला उसी का नतीजा है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के प्रशासन में अब किसी भी प्रकार का दम नहीं रहा. राज्य सरकार हमेशा यह कहती रहती है कि कोई भी पुलिस का हौसला कम करने का काम नहीं करें. लेकिन वर्तमान सरकार ने सबसे ज्यादा महाराष्ट्र पुलिस का हौसला खत्म करने की कोशिश की है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने पुलिस की भर्ती से लेकर पोस्टिंग तक में पैसा खाया है. मुंबई पुलिस की कार्यशैली की तुलना स्कॉटलैंड पुलिस से की जाती थी.लेकिन, अब मुंबई पुलिस में ऐसी कोई भी खास बात नहीं रही, जिससे दोनों की आपस में तुलना की जाए.
उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार में महाराष्ट्र में एक तरह का जंगल राज पैदा किया जा रहा है. लगातार कानून-व्यवस्था का मखौल उड़ाया जा रहा है. आम से लेकर खास कोई भी सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि यहां पर सेलिब्रेटी, आम लोग और स्टूडेंट सहित कोई भी सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि पुलिस को अभी तक सैफ अली खान के मामले में कोई-भी आरोपी नहीं मिला है, जो इस बात का सीधा प्रमाण है कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है और उसी का परिणाम है कि अभी तक सैफी अली खान मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके इतर पुलिस विभाग द्वारा अच्छे अधिकारियों को दरकिनार किया जा रहा है, जो लोग रिटायर हो गए हैं, उन्हें बड़े-बड़े पदों पर बैठाया हुआ है और यह उसी का परिणाम है कि सैफ अली खान मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और यह सरकार की विफलता है.
बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. अभिनेता पर चाकू से छह बार हमला किया गया. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. उनकी सर्जरी सफल हो चुकी है. उनकी हालत स्थिर है. वहीं, उनकी हालत में आए सुधार को देखते हुए उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया जा सकता है.
–
एसएचके/