‘देश तोड़ने की बात कर रहे’, संजय निषाद के देश छोड़ने वाले बयान पर नाना पटोले का पलटवार

नागपुर, 13 मार्च . महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के देश छोड़ने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देकर देश को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “होली का त्योहार हमें प्यार सिखाता है. सभी बुराइयों को भुलाकर आपस में मिलकर एक साथ इस देश को आगे बढ़ाने वाला त्योहार है. इस दौरान भाजपा शासित राज्यों के मंत्री एक तरह का वक्तव्य देकर देश को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस पर मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा. पीएम मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात कही थी. ऐसे में मोदी जी क्या चाहते हैं? क्यों वह यह चाहते हैं कि देश में लोग आपस में लड़ें, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए.”

मॉरीशस दौरे के दौरान पीएम मोदी को वहां सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “इससे पहले भी देश के कई नेताओं को ऐसा सम्मान मिला है. इसमें कोई नई बात नहीं है.”

देश की आजादी के बाद पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में होली मिलन समारोह होने वाले सांसद सतीश गौतम के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा, “त्योहार तो पहले से ही मनाते हैं. त्योहार हमारी धरोहर है, सभी त्योहारों का अलग-अलग महत्व है. ऐसा नहीं है कि भाजपा के आने के बाद त्योहार मनाया जा रहा है. भाजपा के मंत्री, विधायक या सांसद ऐसे वक्तव्य देकर कोई नया त्योहार चालू नहीं कर रहे.”

मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने वाले शिवसेना नेता नरेश मस्के के बयान पर नाना पटोले ने कहा, “राज्य और देश में उनकी सरकार है. वे देश को बर्बाद तो कर रहे हैं. देश बेचने का काम चालू हो गया है. चीन ने हमारी सीमाओं पर कब्जा किया है, पीएम मोदी ने हस्ताक्षर भी कर दिया है. लेकिन ये धर्म के आधार पर राजनीति करके बर्बाद करना चाहते हैं. उन्हें ऐसा वक्तव्य देने की कोई जरूरत नहीं है.”

एससीएच/एकेजे